Samsung का पहला Tri-Fold स्मार्टफोन कब हो रहा लॉन्च
Samsung इन दिनों अपने पहले ट्रिपल स्क्रीन फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। इसका नाम Galaxy G Fold हो सकता है।
Samsung ने अपने ट्रिपल स्क्रीन फोल्ड फोन के लिए कमर कस ली है। वह इसके लिए अप्रैल से कंपोनेंट खरीदना शुरू कर देगी।
अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रोडक्ट तैयार होने के बाद इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला Huawei Mate XT से होगा।
Galaxy G Fold की स्क्रीन 9.96 इंच की हो सकती है। यह Z फोल्ड 6 की 7.6 इंच की स्क्रीन से 30 फीसदी बड़ी है।
कंपनी इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा नहीं देगी और होल-पंच कटआउट देखने को मिल सकता है। हालांकि इससे फ्रंट कैमरे की क्वालिटी बेहतर हो जाएगी।
और पढ़ें