रूस ने एक और बड़ा डिजिटल कदम उठाते हुए Apple के FaceTime और Snapchat के वीडियो कॉल फीचर पर बैन लगा दिया है। इन फीचर्स का इस्तेमाल गलत गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।
यह नया फैसला पहली बार नहीं आया है। इससे पहले रूस Telegram और WhatsApp के ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर को भी बैन कर चुका है।
FaceTime और Snapchat का इस्तेमाल गलत और संदिग्ध गतिविधियों में किया जा रहा था। इसी वजह से पूरे देश में इनके वीडियो कॉलिंग फीचर को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि रूस का यह बैन अस्थायी है या हमेशा के लिए। लेकिन यह निश्चित है कि फिलहाल दोनों प्लेटफॉर्म्स के कॉलिंग फीचर पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं।
रूस लगातार विदेशी टेक कंपनियों के कम्युनिकेशन फीचर्स पर कड़े कदम उठा रहा है। खासतौर पर अमेरिका की कंपनियों जैसे Meta, Apple और Snapchat पर अधिक कार्रवाई देखी जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के कई यूजर्स VPN का इस्तेमाल कर इन बैन को बाईपास कर रहे हैं। सरकार की ओर से लोगों को देश में बने हुए प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।