IPhone में आया नया फीचर, अब नहीं चोरी होगा डेटा
Apple अपने iPhone यूजर्स के लिए एक खास सिक्योरिटी फीचर लेकर आ रहा है। यह फीचर यूजर्स के फोन को चोरी होने से बचाएगा।
इस फीचर को iOS 18.1 में जोड़ा गया है, जो कुछ यूजर्स तक पहुंचना शुरू हो गया है। यह फीचर फोन के लंबे समय तक लॉक रहने पर डिवाइस को अपने आप रीबूट कर देगा।
मिशिगन पुलिस ने बताया कि एप्पल ने हाल ही में यह फीचर जोड़ा है, ताकि फोन को किसी अन्य डिवाइस से रीबूट सिग्नल प्राप्त हो सके।
एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने iOS 18.2 के कोड में इनएक्टिविटी रीबूट सुरक्षा सुविधा की खोज की है। इस सुविधा को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है।
इस सिक्योरिटी फीचर के आने के बाद हैकर्स या फोन चोर डेटा चोरी नहीं कर पाएंगे। बार-बार फोन रीबूट होने से डेटा चोरी होने की संभावना कम हो जाएगी
और पढ़ें