Google से पर्सनल डिटेल्स हटाना हुआ आसान, जानें कैसे
Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। डिजिटल दुनिया में अब आप अपने डेटा को पहले से ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं।
कई बार हम सर्चिंग के दौरान अपनी पर्सनल डिटेल भी दे देते हैं। सर्चिंग के दौरान हमें याद भी नहीं रहता कि हमने अपनी पर्सनल डिटेल कहां दी है।
अब गूगल ने इस समस्या को पूरी तरह खत्म कर दिया है। अब आप बहुत ही आसानी से गूगल सर्च से अपनी पर्सनल जानकारी हटा सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनल डिटेल्स गूगल सर्च में न दिखें तो अब इसे कंट्रोल कर सकते हैं। गूगल सर्च में कोई गलत जानकारी भी अपडेट कर सकते हैं।
सर्च रिजल्ट में थ्री डॉट्स पर क्लिक करें, नया इंटरफेस में तीन ऑप्शन मिलेंगे। It shows my personal info, I have a legal removal request and It's outdated and I want to request a refresh।