Jio का ऑफर, 599 रुपये में आपका TV बनेगा फुल कंप्यूटर
Reliance Jio ने अपनी नई क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस JioPC लॉन्च की है, जिसकी मदद से अब आप किसी भी साधारण टीवी को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए बस आपको Jio का Set-Top Box लगवाना होगा, जो JioFiber इंटरनेट से कनेक्ट होता है।
JioPC का इस्तेमाल शुरू करने के लिए आपको अपने टीवी से कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट करना होगा और इसके बाद आपका टीवी एक वर्चुअल कंप्यूटर में बदल जाएगा।
खास बात ये है कि JioPC पूरी तरह क्लाउड-बेस्ड है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Ubuntu (Linux) है।
इसमें आप वेब ब्राउजिंग, ऑनलाइन क्लासेज, कोडिंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और बेसिक डिजिटल काम आसानी से कर सकते हैं।