Redmi Smart TV X हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
Xiaomi ने अपनी अपकमिंग लाइनअप में Redmi Smart TV X सीरीज की घोषणा कर दी है, जिसे 2025 में लॉन्च कर दिया है।
Xiaomi ने Redmi Smart TV X सीरीज की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में 55 इंच से लेकर 85 इंच तक के 4 मॉडल शामिल हैं।
Redmi Smart TV X की नई सीरीज में 240Hz रिफ्रेश रेट वाले 4K पैनल दिए गए हैं। ये Xiaomi HyperOS 2 पर काम करते हैं। इनमें MT9655 फ्लैगशिप चिपसेट और क्वाड कोर A73 प्रोसेसर है।
Redmi Smart TV X Series के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 25,395 रुपये और 85 इंच वाले मॉडल की कीमत 55,936 रुपये है। ये टीवी सीरीज अभी चीनी बाजार में मौजूद है।
Redmi Smart TV X series में 240Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ 4K Ultra HD है। टीवी में शानदार विजुअल्स मिलते हैं जो गेमिंग और मूवी देखते समय बेहतरीन होते हैं।