Redmi ने Redmi Buds 6 को लॉन्च कर दिया है। इस ईयरबड्स में आपको 42 घंटों का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसमें12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स और 5.5mm माइक्रो पीजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक ड्राइवर्स हैं।
ये ईयरबड्स 49dB तक का नॉइज कैंसलेशन प्रदान करते हैं, जिससे बाहरी शोर को कम किया जा सकता है।
हर ईयरबड 10 घंटे का बैकअप देता है और इनकी कुल बैटरी लाइफ 42 घंटे तक जाती है, लेकिन ये ईयरबड्स केवल 10 मिनट चार्ज करने पर 4 घंटे तक चल सकते हैं।
इस ईयरबड्स के चार्जिंग केस का वजन 43.2 ग्राम है और इसका साइज 61.01×51.71×24.80mm है। ईयरबड्स का वजन मात्र 5 ग्राम है।
भारत में Redmi Buds 6 की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे Titan White, Ivy Green और Spectre Black जैसे तीन रंगों में उतारा है।