Gaming का बॉस!Redmi K100

Redmi K90 के बाद K100 की तैयारी Xiaomi ने Redmi K90 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर Redmi K100 लाइनअप पर काम शुरू कर दिया है।

लीक के मुताबिक, सीरीज में दो फोन आ सकते हैं। Redmi K100 और Redmi K100 Pro Max।

Redmi K100 का कोडनेम athens जबकि Pro Max वेरिएंट का songyuanबताया जा रहा है।

Redmi K100 में Snapdragon 8 Elite Gen 5, जबकि Pro Max में Snapdragon 8 Elite Gen 6 मिलने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि Poco ब्रांड में रीब्रांड हो सकता है।ग्लोबल मार्केट में Redmi K100, Poco F9 Pro और K100 Pro Max, Poco F9 Ultra बन सकता है।

सीरीज अभी शुरुआती डेवलपमेंट फेज में है, अभी लॉन्च में कई महीने लग सकते हैं। इसलिए थोड़ा इंतजारकरना होगा।