Realme P4 Series 5G भारत में एंट्री , पावरफुल बैटरी और धमाकेदार डील्स!

Realme ने भारत में अपनी नई P4 सीरीज पेश की है, जिसमें P4 Pro 5G और P4 5G शामिल हैं।

दोनों स्मार्टफोन 7,000mAh की लंबी बैटरी और Hyper Vision AI चिप के साथ आते हैं।

P4 Pro 5G Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, वहीं P4 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिप है।

P4 Pro 5G की कीमतें: 8GB+128GB – ₹24,999, 8GB+256GB – ₹26,999, 12GB+256GB – ₹28,999।

P4 5G की कीमतें: 6GB+128GB – ₹18,499, 8GB+128GB – ₹19,499, 8GB+256GB – ₹21,499। बिक्री 25 और 27 अगस्त से शुरू होगी।

Introductory ऑफर्स में P4 Pro पर ₹3,000 बैंक डिस्काउंट और ₹2,000 एक्सचेंज बोनस है, जबकि P4 5G पर ₹2,500 तक की छूट और ₹1,000 एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

P4 Pro 5G में 6.8-इंच HyperGlow 4D डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 50MP OIS कैमरा मौजूद है।