Realme ने भारत में 10,001mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा और इसे कंपनी इस महीने पेश करने वाली है।
Realme P4 5G भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होगा। इसे X पोस्ट में ‘नए युग की शुरुआत’ बताया गया है। फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा।
फोन की 10,001mAh बैटरी 1650 बार चार्ज करने के बाद भी 80% तक अच्छी रहेगी। कंपनी इस बैटरी पर 8 साल की वारंटी देगी।
फोन में फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग होगा। इसका मतलब आप इसे दूसरे फोन, स्मार्टवॉच या ईयरबड्स चार्ज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Realme P4 5G में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर और 12GB रैम हो सकती है।
फोन में 50MP मेन + 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा बैक पर होगा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह IP68/IP69 रेटेड है।