5 मिनट में Sold Out हुआ Realme का ये स्मार्टफोन, आप भी खरीदें

Realme ने पिछले हफ्ते ही चीन में अपना नया फोन Realme Neo 7 लॉन्च किया है। इस फोन की इतनी डिमांड की आज पहली बार बिक्री में आया ये फोन केवल पांच मिनट में बिक गया।

Realme ने कहा कि Realme Neo 7 ने पहले दिन अपने पिछले मॉडल नियो 6 सीरीज से ज़्यादा फ़ोन बेचे। फ़ोन की कीमत 2,099 युआन है।

Realme Neo 7 को तीन रंगों में खरीदा जा सकता है। जिनमें मेटियोर ब्लैक, सबमरीन ब्लू और स्टारशिप।

7,000mAh की बड़ी बैटरी होने के बावजूद Neo 7 की मोटाई सिर्फ 8.56mm है। बैटरी में हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रोलाइट्स और हाई-ट्रांसपेरेंसी इलेक्ट्रोड शीट का इस्तेमाल किया गया है।

फोन में 6.78 इंच का BOE S2 डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2780 x 1264 पिक्सल है। इसकी ब्राइटनेस 6,000 निट्स है। यह 10.7 बिलियन कलर्स और 8T LTPO तकनीक के साथ है।