Realme ने भारत में Narzo 90x 5G और Narzo 90 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। दोनों में 7000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। Narzo 90 में बायपास चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
दोनों ही मॉडल्स में AI Eraser, AI Editor और AI Ultra Clarity जैसे कैमरा फीचर्स हैं। Narzo 90x 5G में 400% अल्ट्रा वॉल्यूम स्पीकर्स दिए गए हैं, जो शानदार साउंड अनुभव देते हैं।
Narzo 90x 5G का 6GB/128GB बेस वेरिएंट 13,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट 15,499 रुपये में उपलब्ध है। यह Vivo T4x 5G और Realme P4x 5G को टक्कर देगा।
Narzo 90 5G का 6GB/128GB वेरिएंट 16,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट 18,499 रुपये में मिलेगा। यह Samsung Galaxy A35 5G और Motorola G86 Power 5G को टक्कर देगा।
Narzo 90 5G में 6.57 इंच FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। कैमरा में 50MP प्राइमरी + 2MP सेकंडरी, और फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Narzo 90x 5G में 6.8 इंच स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits ब्राइटनेस है। बैक में 50MP Sony AI कैमरा, फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा और चिपसेट MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है।