सिर्फ 7 हजार में खरीदें Realme C71, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Realme C71 5G में 6300mAh की बड़ी बैटरी, रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट, मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वालिटी और स्मार्ट AI फीचर्स मिलते हैं।

Realme C71 5G दो वेरिएंट्स में आता है 4GB RAM और 64GB RAM। 64GB RAM की कीमत 7, 699 है और 6GB रैम की कीमत 8699 में है।

यह स्मार्टफोन न केवल कीमत में किफायती है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस और फीचर्स भी दमदार हैं।

Realme C71 5G में 6.74 इंच की 90Hz डिस्प्ले दी गई है जो 568 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें Unisoc T7250 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP AI रियर कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा है। 6300mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग और 6W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।