Realme 15T खरीदें और पाएं Free बड्स

Realme ने भारत में अपनी 15 सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme 15T लॉन्च कर दिया है। यह फोन Realme 15 और 15 Pro के बाद सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। कंपनी ने इसे एक पावर-पैक्ड मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है।

अगर आप Realme 15T की 5 सितंबर को रात 11:59 बजे तक प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको 2,999 कीमत वाले Realme Buds T01 बिल्कुल फ्री मिलेंगे। साथ ही 2,000 तक का बैंक ऑफर भी उपलब्ध है।

Realme 15T को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 8GB+128GB जिसकी कीमत 20,999, 8GB+256GB की कीमत 22,999 रुपये और 12GB+256GB की कीमत 24,999 रुपये है।

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7000mAh की टाइटन बैटरी। साथ ही इसमें 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे यह फोन लंबे समय तक पावरफुल परफॉर्मेंस देता है।

Realme 15T में 6.57 इंच का 4R कम्फर्ट+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000nit ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन का टेक्सचर्ड मैट डिजाइन और 181 ग्राम का वजन इसे स्टाइलिश और हल्का बनाता है।

इस फोन में डुअल 50MP AI कैमरे और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Dimensity 6400 Max 5G चिपसेट है। साथ ही फोन को 3 साल तक Android अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी सपोर्ट मिलेगा।