क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 5 भारत में मचाएगा धमाल
क्वालकॉम ने भारत को अपना प्रमुख बाजार बताते हुए नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लॉन्च किया है।
कंपनी को उम्मीद है कि भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट की तेजी से बढ़ती मांग इस चिप की लोकप्रियता को बढ़ाएगी।
नया प्रोसेसर दुनिया का सबसे तेज़ मोबाइल चिप है, जिसकी CPU स्पीड 4.6 GHz तक और GPU स्पीड 1.2 GHz प्रति कोर है।
इस चिप में मौजूद AI-सक्षम Hexagon NPU पिछली पीढ़ी से 37% ज्यादा तेज़ है, जो वीडियो और फोटो में रियल-टाइम सुधार लाता है।
Xiaomi, OnePlus, Samsung, vivo जैसी कंपनियाँ जल्द ही अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज़ में इस चिप का इस्तेमाल करेंगी।
क्वालकॉम के मुताबिक, भारत में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग, AI, और डिजिटल ग्रोथ उसकी सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है।
और पढ़ें…