Google Alert: पब्लिक वाई-फाई से दूर रहें

एयरपोर्ट, कैफे और होटल में मिलने वाला पब्लिक वाई-फाई बहुत सुविधाजनक लगता है, लेकिन Google की ताज़ा रिपोर्ट कहती है कि ये नेटवर्क साइबर हमलावरों के लिए सबसे आसान टारगेट होते हैं।

रिपोर्ट में गूगल ने बताया है कि पब्लिक वाई-फाई पर यूजर्स के फोन तक पहुंचना और टेक्स्ट-बेस्ड फ्रॉड करना हैकर्स के लिए बेहद आसान हो गया है।

गूगल की सख्त सलाह पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग ऐप, ऑनलाइन शॉपिंग साइट या किसी भी फाइनेंशियल अकाउंट को कभी भी ओपन न करें। यहां आपकी लॉगिन डिटेल्स सेकंडों में चोरी हो सकती हैं।

कैफे या होटल का पासवर्ड-प्रोटेक्टेड वाई-फाई भी हैकर्स को नहीं रोक पाता। वे आसानी से आपके फोन और इंटरनेट के बीच भेजे गए डेटा को इंटरसेप्ट कर लेते हैं।

पब्लिक नेटवर्क पर कनेक्ट करते ही हैकर्स मौका पाकर आपके मोबाइल में मालवेयर या स्पायवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आपकी चैट, फोटो, ईमेल और पासवर्ड तक खतरे में आ जाते हैं।

संवेदनशील काम जैसे UPI, नेट बैंकिंग, पासवर्ड लॉगिन, डॉक्यूमेंट अपलोड या कोई भी प्राइवेट जानकारी पब्लिक वाई-फाई पर कभी न करें। जरूरत पड़े तो मोबाइल डेटा या पर्सनल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल बेहतर है।