Powerbeats Pro 2 ईयरबड्स लॉन्च, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Beats ने भारत में Powerbeats Pro 2 लॉन्च कर दिया है। यह ट्रूली वायरलेस स्टीरियो ईयरबड है और इसमें सुपर एडवांस्ड फीचर्स हैं।
परफॉर्मेंस के मामले में ये ईयरबड्स Apple के AirPods Pro 2 से आगे हैं। ईयरबड्स को भारत में 29,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।
भारत में Powerbeats Pro 2 को ब्लैक हाइपर पर्पल, क्विक सैंड और इलेक्ट्रिक ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Powerbeats Pro 2 में एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर है। इसे आप वायरलेस चार्ज भी कर सकते हैं।
आप इस ईयरबड को Apple प्रोडक्ट्स के साथ Android और Windows के लिए भी यूज कर सकते हैं।
और पढ़ें