दुनिया भर की एयरलाइंस अब पावर बैंक को लेकर सख्त नियम लागू कर रही हैं या कुछ मामलों में तो उन्हें पूरी तरह से प्रतिबंधित भी कर रही हैं।
पहले इन छोटे बैटरी पैक को यात्रा के दौरान मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करने के लिए जरूरी माना जाता था, लेकिन अब इन्हें संभावित आग के खतरे के तौर पर देखा जा रहा है।
पावर बैंक में इस्तेमाल की जाने वाली लिथियम-आयन बैटरी कभी-कभी खराब हो जाती हैं, जिससे ओवरहीटिंग, आग या ब्लास्ट हो सकता है।
कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां खराब या क्षतिग्रस्त बैटरी के कारण उड़ान के दौरान धुआं या आग लग गई, जिससे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
IATA और कई एविएशन अथॉरिटीज ने निर्देश जारी किए हैं। इनमें पावर बैंक की क्षमता को सीमित करना, केवल हैंड बैगे में ले जाना और उड़ान के दौरान उनके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना जैसी बातें शामिल हैं।