क्या आप भी Vi सिम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन नेटवर्क की समस्या से परेशान हैं जिसके चलते आप नंबर पोर्ट कराने की सोच रहे हैं?
तो आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे आसानी से अपने वोडाफोन आइडिया नंबर को जियो में पोर्ट करा सकते हैं।
अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करने से पहले आपको अपने नंबर से 1900 पर एक मैसेज भेजना होगा। मैसेज में कैपिटल लेटर में PORT लिखने के बाद स्पेस दें और फिर अपना मोबाइल नंबर लिखें।
उदाहरण: PORT 1234567890 (नंबर) लिखें और मैसेज भेज दें। यहां आपको वह नंबर डालना है जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं।
1900 पर मैसेज भेजेंगे तो आपके पास एक मैसेज आएगा इस मैसेज में आपको एक यूनिक पोर्ट कोड मिलेगा यह UPC कोड आपको एक्सपायरी डेट के साथ मिलेगा।