Poco Pad X1 में 11.2-inch का 3.2K डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं, Pad M1 में बड़ा 12.1-inch 2.5K स्क्रीन और 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही टैबलेट्स कंटेंट क्रिएटर और स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट विजुअल एक्सपीरियंस पेश करते हैं।
X1 को Snapdragon 7 और Gen 3 से पावर मिला है। वहीं, Poco Pad M1 में नया Snapdragon 7s Gen 4 दिया गया है। मल्टीटास्किंग, गेमिंग और AI फीचर्स के लिए काफी तेज और पावर-एफिशिएंट।
AI Writing, AI Translation, AI Interpreter से लेकर AI Art Canvas और AI Image Enhancement तक। Poco Pad X1 बना दिया गया है एक पूरा AI मशीन, जो क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए शानदार है।
Pad M1 में 12000mAh की मैसिव बैटरी है, जो 14+ घंटे का वीडियो प्लेबैक देती है और 27W रिवर्स चार्जिंग तक सपोर्ट करती है। मतलब आपका टैबलेट पावर बैंक भी बन सकता है।
Poco Pad M1 में 300% Volume Boost के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप आता है। मूवी, गेम या म्यूज़िक, हर कंटेंट में मिलेगी दमदार साउंड क्वॉलिटी।
Poco Pad X1 का प्राइस $399 और Pad M1 का $329 रखा गया है। इन फीचर्स के मुकाबले कीमतें काफी कम्पेटिटिव और आकर्षक हैं।