POCO M8 5G लॉन्च, कीमत ने उड़ाए होश!
POCO ने भारत में नया 5G स्मार्टफोन POCO M8 5G लॉन्च किया है। शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत सिर्फ 15,999 रुपए रखी गई है।
फोन की पहली सेल 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर होगी। 12 घंटे के लिए खास लॉन्च ऑफर मिलेगा।
POCO M8 5G में 6.77-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स ब्राइटनेस दी गई है।
फोन में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट मिलता है, जिसका AnTuTu स्कोर 8.25 लाख से ज्यादा बताया गया है।
50MP डुअल AI कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, AI Magic Eraser Pro और 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
5520mAh बैटरी, Android 15 आधारित HyperOS 2, और 4 Android अपडेट के साथ 6 साल सिक्योरिटी अपडेट का वादा।
और पढ़ें...