सस्ते दाम पर लॉन्च हुआ Pixel Watch 4 और Buds 2a

Google ने अपनी नई Pixel Watch 4 को भारत और बाकी देशों में लॉन्च कर दिया है। ये वॉच 41mm और 45mm दो साइज में आई है।

कंपनी ने 41mm की कीमत 39,900 और 45mm की कीमत 43,900 रखी गई है। कंपनी ने Pixel Buds 2a भी लॉन्च किए जिसकी कीमत सिर्फ 12,999 रखी गई है।

ये बड्स पानी और धूल से सुरक्षित हैं। इनमें Active Noise Cancellation (ANC) फीचर भी है, जो पहले महंगे मॉडल्स में मिलता था।

नई वॉच में Snapdragon W5 Gen 1 चिपसेट है। इसमें 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स मिलते हैं।

इसकी बैटरी ज्यादा देर चलेगी और चार्जिंग भी तेज होगी। AI फीचर्स की वजह से ये स्मार्टवॉच और भी पावरफुल बन गई है।