Philips का दमदार इलेक्ट्रिक Shaver लॉन्च, जानें इसकी खासियत
Philips ने भारत में अपने नए और प्रीमियम इलेक्ट्रिक शेवर्स लॉन्च किए हैं। इनमें Philips Series 7000, Philips i9000 और Philips i9000 Prestige Ultra शामिल हैं।
ये सभी शेवर्स AI पावर्ड SkinIQ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो आपकी स्किन और दाढ़ी की जरूरत को समझकर अपने आप एडजस्ट हो जाते हैं।
भारत में Philips Series 7000 (S7887) की कीमत 14,999 है। Philips i9000 की कीमत 19,999 है, जबकि Philips i9000 Prestige Ultra 34,999 में उपलब्ध है।
इन शेवर्स में कई एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई हैं, जो शेविंग को और भी आसान और आरामदायक बनाती हैं।
Philips i9000 और i9000 Prestige Ultra में Triple Action Lift & Cut System है जो त्वचा के करीब बालों को उठाता और काटता है।