मार्केट में आया ये नया स्मार्टफोन, Apple को हुई टेंशन
जनरेटिव AI सर्च इंजन तकनीक के लिए मशहूर Perplexity, Deutsche Telecom के साथ मिलकर एक एआई स्मार्टफोन विकसित कर रही है, जो पर्सनल असिस्टेंट का काम करेगा।
यह न सिर्फ आपके सवालों का तुरंत जवाब देगा बल्कि फ्लाइट बुकिंग, रेस्टोरेंट रिजर्वेशन, ईमेल और मैसेज भेजने और स्मार्ट रिमाइंडर सेट करने का काम भी बखूबी करेगा।
इस AI स्मार्टफोन को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा और 2026 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। शुरुआत में इसे यूरोपीय बाजार में उतारा जाएगा।
2024 में Perplexity और Deutsche Telecom ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और तब से वह AI स्मार्टफोन बनाने में लगे हुए हैं।
Perplexity वर्तमान में अपनी जनरेटिव AI सर्च इंजन तकनीक के लिए जानी जाती है। अब यह अधिक सक्रिय उत्पाद बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।