अब लॉगिन होगा टच से, टाइपिंग के जमाने को बाय-बाय!

लाख स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाइए, लेकिन खतरा बना रहता है। फिशिंग, डेटा लीक या आसान पासवर्ड।हैकर्स के लिए इन्हें क्रैक करना मिनटों का गेम।

Passkey: एक ऐसे लॉक्सिस्टम की शुरुआत, जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है। Passkey पासवर्ड नहीं है, यह आपकी पहचान है। फिंगरप्रिंट, फेस या डिवाइस अनलॉक ही आपकी चाबी बन जाते हैं।

Passkey में कोई नंबर या शब्द नहीं होता। कुछ चुराने की कोशिश भी करें, तो चुराया क्या जाएगा? पासकी तो डिवाइस से बाहर जाती ही नहीं!

एक सिक्योर Key आपके डिवाइस में, दूसरी वेबसाइट के सर्वर पर। दोनों तभी मैच जब आप अनुमति दें। हैकर्स के लिए यह दीवार लोहे से भी मजबूत।

पासवर्ड vs Passkey में क्या फर्क है? Passkey चोरी न हो सकने वाली, क्लाउड-प्रूफ सुरक्षा। यह वैसा ही है जैसे ताला vs आपकी उंगलियों का निशान। किसे चुनेंगे?

Google, Apple, Microsoft सभी Passkey की ओर बढ़ चुके हैं। आप भी चाहें तो पासवर्ड याद रखने की झंझट छोड़कर, केवल एक टच से अकाउंट सुरक्षित कर सकते हैं।