पैरेंट्स कर सकेंगे बच्चों के ChatGPT अकाउंट को कंट्रोल
OpenAI ने बड़ा कदम उठाते हुए ChatGPT चैटबॉट में पैरेंटल कंट्रोल फीचर जोड़ने का फैसला किया है। यह फीचर बच्चों और युवाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
हाल ही में 16 साल के बच्चे के माता-पिता ने ChatGPT पर आरोप लगाया कि इसने उनके बच्चे को गलत दिशा में धकेला। इसी घटना के बाद पैरेंटल कंट्रोल की मांग तेज हुई थी।
नई सुविधा से पैरेंट्स अपने बच्चों के ChatGPT अकाउंट से अपना अकाउंट जोड़ सकेंगे। इसके जरिए वे सर्च हिस्ट्री, मेमोरी और फीचर्स को कंट्रोल कर पाएंगे।
अगर बच्चा डिप्रेशन, भावनात्मक परेशानी या सुसाइड जैसे विचार ChatGPT पर शेयर करता है तो पैरेंट्स को तुरंत अलर्ट भेजा जाएगा। इससे समय पर मदद मिल सकेगी।
OpenAI ने Expert Council on Well-Being and AI बनाई है जिसमें 250 से ज्यादा डॉक्टर और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट शामिल हैं। ये सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों की समस्याओं को सही तरीके से समझा और संभाला जाए।
OpenAI ने एक नया मॉडल तैयार किया है जो डिप्रेशन या उदासी जैसी चैट्स को संभालेगा। यह सुरक्षित और संवेदनशील जवाब देगा ताकि बच्चों की मानसिक सेहत पर गलत असर न पड़े।