लीक हुआ OPPO Reno 15 Series, जानें फीचर्स

OPPO अपने नेक्स्ट जेनरेशन Reno स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। लीक पोस्टर के बाद अब Reno 15 Series की लॉन्च डेट सामने आ गई है।

लीक पोस्टर के मुताबिक, OPPO Reno 15 Series को चीन में 17 नवंबर को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। OPPO अगले हफ्ते ऑफिशियल डिटेल्स शेयर कर सकती है।

Reno 15 लाइनअप में Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Mini तीन मॉडल होंगे। स्टैंडर्ड में 6.59-इंच, प्रो में 6.78-इंच और मिनी में 6.31-इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकती है।

लीक्स के अनुसार, Reno 15 Series मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट के साथ आएगी। प्रो मॉडल में 16GB रैम की संभावना है।

Reno 15 Pro और Mini में OIS के साथ 200MP का मुख्य सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। प्रो मॉडल में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है।

Reno 15 Pro में 6300mAh की बैटरी होगी, 80W फास्ट चार्ज और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ। पूरी सीरीज Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 के साथ आएगी।