Oppo Reno 14 सीरीज भारत में लॉन्च! मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
Oppo 3 जुलाई 2025 को भारत में Reno 14, 14 Pro और 14F लॉन्च करेगा। ये फोन शानदार डिजाइन और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ Oppo India के प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे।
Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में कीमतें 31,999 रुपये से शुरू हो सकती हैं। खरीदारों को एक्सचेंज बोनस, बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI जैसे शुरुआती ऑफर भी मिल सकते हैं।
Oppo Reno 14 सीरीज में मिलेगा शानदार लुक, पतली बॉडी और कर्व्ड किनारे। Reno 14 Pro में मिल सकती है पानी से बचाव वाली IP69 रेटिंग और मजबूत गोरिल्ला ग्लास।
Oppo Reno 14 सीरीज में मिलेगा AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट। Reno 14 Pro में 50MP क्वाड कैमरा, जबकि Reno 14F में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा।
Oppo Reno 14 सीरीज में मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस और 6000mAh बैटरी। Pro मॉडल में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, सभी फोन्स Android 14 बेस्ड ColorOS पर होंगे रन।