OPPO का ये शानदार फोन बढ़ा रहा सबके दिलों की धड़कनें
Reno 13 और Reno 13 Pro फोन में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम और कई नए AI फीचर्स दिए गए हैं। ये दोनों फोन पानी और धूल से भी सुरक्षित हैं।
चीन में Reno 13 Galaxy Blue, Butterfly Purple और Midnight Black में मिलेंगे। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 2699 युआन का है, जो लगभग 31,429 रुपये है।
Reno 13 Pro Starlight Pink, Butterfly Purple और Midnight Black में मिलेगा। इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 3399 युआन का है, जो लगभग 39,581 रुपये है।
Reno 12 की तुलना में इन फोन में डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी भी काफी अच्छी हैं। इन फोन में पानी के अंदर फोटो खींचने का फीचर भी है।
चीन में आप इसे 29 नवंबर से खरीद पाएंगे। हालांकि, OPPO ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह फोन भारत या दुनिया के बाकी हिस्सों में कब आएगा।