फरवरी में लॉन्च हो रहा OPPO का ये स्मार्टफोन

Oppo ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N5 20 फरवरी को लॉन्च होगा। खास बात यह है कि यह फोन ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन की झलक शेयर की है और दावा किया है कि यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा।

भारत में OnePlus Open 2 के रूप में दस्तक दे सकता है। पिछले ट्रेंड के मुताबिक, Oppo के फोल्डेबल फोन को OnePlus ब्रांडिंग के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है।

Find N5 में लगभग अदृश्य क्रीज होगी, जो फोल्डेबल फोन के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह क्रीज पहले के मुकाबले काफी कम दिखाई देगी।

पिछले OnePlus Open में भी सबसे कम दिखाई देने वाली क्रीज थी, और अब Oppo इसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है।