OpenAI ने Broadcom संग मिलकर रची AI चिप्स की नई क्रांति

OpenAI ने Broadcom के साथ साझेदारी की है ताकि वह अपनी पहली इन-हाउस AI चिप्स विकसित कर सके।

यह नई कस्टम चिप्स 2026 के दूसरे हाफ से विकसित की जाएंगी और 10 गीगावाट क्षमता तक तैनात होंगी।

इन चिप्स की ऊर्जा खपत 80 लाख अमेरिकी घरों या हूवर डैम की पांच गुना बिजली उत्पादन के बराबर होगी।

OpenAI का यह कदम Nvidia पर निर्भरता कम करने और बढ़ती AI मांग को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

हालांकि कस्टम चिप्स विकसित करना जोखिम भरा है, Broadcom ने AI बूम के कारण अपनी मार्केट वैल्यू तेजी से बढ़ाई है।

दोनों कंपनियों का लक्ष्य 2029 तक इन नई चिप सिस्टम्स की तैनाती पूरी करना और AI इंफ्रास्ट्रक्चर को नए स्तर पर ले जाना है।