WhatsApp पर आया नया अपडेट
OpenAI ने WhatsApp पर अपने ChatGPT चैटबॉट के लिए नया अपडेट लेकर आया है। अब यह चैटबॉट आपके वॉयस मैसेज को भी समझ सकता है।
OpenAI ने दिसंबर 2024 में WhatsApp पर ChatGPT का नंबर लॉन्च किया था। शुरुआत में यह चैटबॉट केवल टेक्स्ट-आधारित सवालों के जवाब देता था।
ChatGPT चैटबॉट अब यूजर्स द्वारा भेजी गई इमेज और ऑडियो फाइल को समझकर उसका टेक्स्ट में रिप्लाई कर सकता है।
फिलहाल यह वॉयस मैसेज का ऑडियो में रिप्लाई नहीं करेगा, बल्कि टेक्स्ट में ही रिप्लाई करेगा।
OpenAI जल्द ही WhatsApp पर ChatGPT अकाउंट को लिंक करने की सुविधा देने जा रहा है। इससे यूजर अपनी चैट हिस्ट्री को सिंक कर सकेंगे।
और पढ़ें