ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने घोषणा की है कि भारत में सभी यूजर्स को ChatGPT Go का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह सब्सक्रिप्शन सामान्य रूप से 399 रुपये प्रति महीना का है।
OpenAI ने बताया कि ChatGPT Go 4 नवंबर से बिना किसी सब्सक्रिप्शन के एक्सेस किया जा सकेगा। कंपनी इस ऑफर के जरिए भारत में यूजर्स तक पहुंचना चाहती है क्योंकि भारत इसकी सबसे बड़ी मार्केट्स में से एक है।
ChatGPT Go के लॉन्चिंग के पहले महीने में सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई है। हालांकि, कंपनी ने कोई सटीक आंकड़े नहीं बताए हैं, लेकिन यह दर्शाता है कि यूजर्स में उत्साह काफी है।
OpenAI के अनुसार, भारत में ChatGPT का सबसे ज्यादा उपयोग एजुकेशन और स्टूडेंट्स के कामों में हो रहा है। स्टूडेंट्स इसका इस्तेमाल नोट्स, असाइनमेंट और ज्ञान साझा करने वाले पार्टनर के रूप में कर रहे हैं।
OpenAI से पहले Perplexity ने भारत में करीब 36 करोड़ यूजर्स को अपने Perplexity Pro का फ्री एक्सेस दिया है। इसके लिए कंपनी ने Airtel के साथ पार्टनरशिप की है।
भारत में अब गूगल भी स्टूडेंट्स के लिए फ्री प्रीमियम AI टूल्स उपलब्ध करवा रहा है। ऐसे ऑफर्स भारत में AI और डिजिटल टूल्स के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं।