OpenAI लॉन्च करेगी नई AI Video ऐप

OpenAI एक नई शॉर्ट वीडियो ऐप पर काम कर रही है, जो TikTok जैसी होगी लेकिन इसमें वीडियो AI से बनेंगे। इस ऐप में इंसान अपने वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे।

इस ऐप में सभी वीडियो 10 सेकंड या उससे कम के होंगे। इसका मकसद छोटे, आकर्षक और तेज वीडियो तैयार करना है। यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार AI से वीडियो बनवा पाएंगे, लेकिन कंटेंट का पूरा कंट्रोल AI के पास होगा।

ऐप में एक पहचान वेरिफिकेशन सिस्टम होगा। वेरिफाई यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी कि AI उनके लिए उनकी पसंद के वीडियो बनाए। यह वीडियो व्यक्तिगत रुचि और प्रॉम्प्ट पर आधारित होंगे।

यूजर्स उन क्लिप्स को रीमिक्स भी कर सकेंगे। इसका मतलब है कि किसी वीडियो को लेकर यूजर म्यूजिक बदल सकता है, विजुअल एडिट कर सकता है या नया प्रॉम्प्ट देकर एक अलग वीडियो बना सकता है।

OpenAI के साथ-साथ META ने भी AI वीडियो प्लेटफॉर्म Vibes लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स AI से जनरेट वीडियो देख सकते हैं और उन्हें रीमिक्स कर सकते हैं। Vibes ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध है।

AI वीडियो प्लेटफॉर्म्स जैसे OpenAI का नया ऐप और META का Vibes दिखा रहे हैं कि भविष्य में शॉर्ट वीडियो कंटेंट AI द्वारा बनना आम होगा। यह नए कंटेंट क्रिएशन के रास्ते खोल रहा है।