OpenAI अब ChatGPT जैसी तकनीक का इस्तेमाल करके नया म्यूजिक जनरेटर टूल लॉन्च करने जा रही है। इस टूल की मदद से टेक्स्ट या ऑडियो प्रॉम्प्ट के जरिए ऑरिजनल गाने बनाए जा सकेंगे।
इस टूल के जरिए केवल टेक्स्ट-प्रॉम्प्ट देने पर भी एक पूरा गाना तैयार किया जा सकेगा। म्यूजिशियंस और क्रिएटर्स के लिए यह काम पहले से कहीं आसान हो जाएगा।
OpenAI का टूल रिकॉर्डेड ऑडियो को भी पढ़ सकेगा और वोकल ट्रैक्स के साथ इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक जोड़ने में सक्षम होगा।
यह टूल वीडियो क्लिप पर बैकग्राउंड म्यूजिक को भी सिंक कर सकेगा।
OpenAI न्यूयॉर्क के ज्यूलियार्ड स्कूल के छात्रों के साथ मिलकर यह टूल विकसित कर रही है। यह Google Music LM और Suno जैसे म्यूजिक टूल्स के लिए चुनौती साबित हो सकता है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टूल ChatGPT में इंटीग्रेट होगा या अलग ऐप के रूप में लॉन्च होगा। लॉन्चिंग डेट और अन्य डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।