8 फरवरी को बंद रहेगी इस बैंक की Online payment सर्विस
इस बैंक ने घोषणा की है कि इस हफ्ते उसकी UPI सेवा कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी। इस दौरान यूजर UPI से कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे।
HDFC बैंक ने जानकारी दी है कि 8 फरवरी को रात 12 बजे से 3 बजे तक के लिए उसकी UPI सेवाएं बाधित रहेंगी।
HDFC बैंक के चालू और बचत खातों, रुपे क्रेडिट कार्ड, HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप और UPI के लिए HDFC बैंक द्वारा समर्थित थर्ड पार्टी ऐप पर लेनदेन संभव नहीं होगा।
बैंक ने कहा है कि बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सिस्टम मेंटेनेंस किया जा रहा है। इसके चलते यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक ने कहा असुविधा से बचने के लिए ग्राहक पहले अपने जरूरी काम निपटा लें या फिर एटीएम से कैश निकाल लें।