सावधान! भारतीय जवानों के नाम पर बढ़ रहा ऑनलाइन डिस्काउंट फ्रॉड

ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग पोर्टल EasemyTrip के सह-संस्थापक निशांत पट्टी का कहना है कि MakeMyTrip के चीन से संबंध हैं।

MakeMyTrip से भारतीय सैनिकों को टिकट बुकिंग पर अलग से छूट दी जाती है, लेकिन छूट के नाम पर चीन हमारे भारतीय सैनिकों की हर हरकत पर नजर रख रहा है।

टिकट बुकिंग के दौरान Make My Trip सैनिक की डिफेंस आईडी, तारीख और रूट के बारे में जानकारी लेता है। इस तरह सैनिक कब और कहां उड़ान भरने वाले हैं पता लग जाता है।

EaseMyTrip के चेयरमैन ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए स्क्रीनशॉट भी अटैच किए हैं। उन्होंने कहा कि इस खामी को तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।

निशांत पट्टी ने यह भी दावा किया है कि MakeMyTrip के 10 में से 5 बोर्ड मेंबर्स का चीन से सीधा संबंध है।