शादी के बाद बाबू कहूंगी... कहकर करोड़ों का फ्रॉड कर रफूचक्कर हुई दुल्हन
हैदराबाद के 36 वर्षीय सिविल कॉन्ट्रैक्टर को शादी का सपना दिखाकर एक महिला ने करीब 1.6 करोड़ की ठगी कर ली।
महिला ने खुद को प्रियंका नाम से एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर पेश किया और दावा किया कि वह सिंगापुर में रहती है। भरोसा जीतकर अलग-अलग बहानों से लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
शुरुआत में पीड़ित थोड़ा झिझका, लेकिन प्रियंका के कहने पर उसने एक लिंक से भेजा गया ऐप डाउनलोड कर लिया। फिर 13 अप्रैल को उसने पहली बार 50,000 रुपये ट्रांसफर किए।
पीड़ित ने बताया कि पैसे ट्रांसफर करते ही ऐप में 8,300 का मुनाफा दिखा, जिससे वह और निवेश करने के लिए उत्साहित हो गया। 13 अप्रैल से 24 जून तक उसने किश्तों में 1.67 करोड़ बैंक और UPI के जरिए भेज दिए।
फिलहाल, महिला फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला ऑनलाइन ठगी का बड़ा उदाहरण बन गया है।