30 हजार रुपये में OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन बेस्ट है या नहीं?

OnePlus Nord 5 हाल ही में लॉन्च हुआ है, जो Nord 4 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन का डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

OnePlus Nord 5 की पैकेजिंग शानदार है। बॉक्स में फोन के साथ 80W का चार्जर, टाइप-C केबल, यूजर गाइड्स और सिम टूल मिलता है।

OnePlus Nord 5 में 6.83-इंच की बड़ी और शानदार डिस्प्ले दी गई है, जो वीडियो देखने और गेमिंग का मजा दोगुना कर देती है। इसकी बॉडी मिड-मेटल फ्रेम और प्लास्टिक बैक के साथ आती है।

इस बार OnePlus ने अपने सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर को हटाकर उसकी जगह एक नया Plus Key दिया है। इस बटन को आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

फोन के ऊपर IR ब्लास्टर और माइक्रोफोन हैं, जबकि नीचे दो माइक्रोफोन्स और सिम स्लॉट की सुविधा मिलती है।