AC में अचानक विस्फोट होने का एक बड़ा कारण इलेक्ट्रिकल फॉल्ट है। कई बार इंटरनल वायरिंग में दिक्कत होती है या किसी हिस्से में शॉर्ट सर्किट हो जाता है।
AC को बिना रुके कई घंटों तक चलाने से कंप्रेसर में दबाव पड़ता है। जब कंप्रेसर ज्यादा गर्म हो जाता है, तो ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
AC में इस्तेमाल होने वाली गैस लीक होने लगे तो यह खतरनाक हो जाती है। ओवरहीट कंप्रेसर और गैस लीकेज मिलकर ब्लास्ट का कारण बन सकते हैं।
AC लगवाते समय घटिया क्वालिटी के तार इस्तेमाल किए जाएं तो कुछ समय बाद यह खतरनाक साबित हो सकता है। इससे शॉर्ट सर्किट या ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है।
अगर AC फिल्टर साफ न किए जाएं तो धीरे-धीरे धूल जम जाती है और सिस्टम जाम होने लगता है। लगातार बढ़ते प्रेशर की वजह से कंप्रेसर फेल हो सकता है और फट भी सकता है।