NvIdia-OpenAI सौदे से AI बूम, बबल का खतरा बढ़ा
NvIdia, OpenAI, ओरेकल और एएमडी के बीच अरबों डॉलर के निवेश से एआई उद्योग में गहराता हुआ नेटवर्क बन गया है।
इन कंपनियों के आपसी सौदे अमेरिकी शेयर बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि अगर यह निवेश “कृत्रिम वृद्धि” साबित हुआ तो पूरा एआई सेक्टर खतरे में पड़ सकता है।
एनवीडिया ने ओपनएआई में 100 अरब डॉलर तक निवेश की घोषणा की है, जबकि ओपनएआई अब एएमडी के चिप्स खरीदेगा।
कुछ विशेषज्ञ इस स्थिति को 2000 के डॉट-कॉम बबल जैसी संभावित गिरावट से जोड़कर देख रहे हैं।
फिलहाल, निवेशक मुनाफे की उम्मीद में एआई बूम को बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि जोखिम लगातार बढ़ रहे हैं।
और पढ़ें