WhatsApp में अब ऐसे लगा सकेंगे DP!

WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया और आसान फीचर आ रहा है, जिससे DP बदलने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा।

अब यूजर्स WhatsApp पर सीधे Instagram या Facebook से अपनी प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट कर सकेंगे।

यह फीचर WhatsApp Beta for Android वर्ज़न 2.25.21.23 में देखा गया है। कुछ बीटा यूजर्स को इसका अपडेट मिलना शुरू भी हो गया है।

आने वाले हफ्तों में यह सुविधा ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे DP बदलना और भी आसान हो जाएगा।

अभी तक WhatsApp पर DP लगाने के लिए यूजर्स को गैलरी से फोटो चुननी होती थी, कैमरे से क्लिक करनी होती थी।