पहली सेल में हीं Nothing 3a Lite के धमाकेदार ऑफर्स
Nothing Phone 3a Lite मार्केट में एंट्री के साथ ही स्पेशल लॉन्च ऑफर्स के कारण बजट सेगमेंट के खरीदारों का फेवरेट बन गया है। इसकी इफेक्टिव कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है।
6.77" Flexible AMOLED पैनल 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे आउटडोर विजिबिलिटी और स्मूदनेस दोनों बेहतरीन मिलती है।
Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर की वजह से गेमिंग, मल्टीटास्किंग और रोजमर्रा के सभी काम बिना किसी लैग के तेज़ी से चलते हैं।
OIS और EIS सपोर्ट वाला 50MP कैमरा नाइट फोटोग्राफी और वीडियो स्टेबिलिटी में शानदार रिज़ल्ट देता है। अल्ट्रा-वाइड लेंस इसे और भी वर्सेटाइल बनाता है।
5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ दिनभर की बैटरी लाइफ। साथ ही 5W रिवर्स चार्जिंग छोटे गैजेट्स के लिए बोनस फीचर है।
Nothing OS 3.5 और 3 Major Android अपडेट्स के साथ यह फोन लंबे समय लिए फ्यूचर रेडी बन जाता है।