Nothing और Optiemus ने की साझेदारी

Nothing ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए Optiemus Infracom के साथ जॉइंट वेंचर किया है।

इस डील के तहत दोनों कंपनियां अगले तीन साल में 100 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करेंगी और 1,800 से ज्यादा नौकरियां बनाएंगी।

Nothing 2020 में स्वीडिश उद्यमी Carl Pei द्वारा स्थापना की गई थी और 2022 में पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया।

कंपनी ने भारत में पहले ही 200 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर रखा है और चेन्नई में एक मैन्युफैक्चरिंग सुविधा है।

Nothing की CMF ब्रांड की डिवाइसें अब भारत को अपने ग्लोबल रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग बेस के रूप में विकसित करेंगी।

CMF Phone 2 Pro का मूल्य 15,999 रुपये है, जो Nothing Phone (3) के 79,999 रुपये की तुलना में काफी सस्ता है।