Nikon ने लॉन्च किया शानदार Camera, जानें फीचर्स

Nikon ने अपने सुपर-जूम ब्रिज कैमरा सीरीज में एक नया कैमरा Coolpix P1100 लॉन्च किया है, जो इसके पिछले मॉडल P1000 का उत्तराधिकारी है।

कैमरा अपनी 125x ऑप्टिकल जूम क्षमता के लिए जाना जाता है। अब इसमें नए फीचर जोड़े गए हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

Coolpix P1100 में 24-3000 मिमी जूम लेंस है, जो 1410 ग्राम वजन वाले हल्के बॉडी डिजाइन में फिट किया गया है।

कैमरा में f/2.8 से f/8 तक की अपर्चर रेंज है। अगर 3000mm जूम पर्याप्त नहीं लगता है, तो यह डिजिटल जूम का भी समर्थन करता है, जो इसकी पहुंच को 12000mm तक बढ़ा देता है।

Nikon ने डुअल डिटेक्ट ऑप्टिकल VR तकनीक प्रदान की है, जो 4 स्टॉप तक कंपन में कमी प्रदान करती है।