WhatsApp पर आया नया Wave Emoji फीचर

WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए Wave Emoji फीचर लेकर आया है। इस फीचर का मकसद है किसी नई चैट की शुरुआत को आसान और फ्रेंडली बनाना।

जब आप किसी कॉन्टैक्ट को पहली बार मैसेज करेंगे, तो आपको एक वेव इमोजी दिखेगा, जिसे टैप कर आप बात शुरू कर सकते हैं।

wave emoji एक हाथ हिलाने वाला इमोजी है, जिसे यूजर Hello या Hi की तरह ग्रीटिंग भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो नए कॉन्टैक्ट से चैट शुरू करने में हिचकिचाते हैं। इससे पहली बातचीत करना आसान हो जाएगा।

यह फीचर WhatsApp Beta for Android 2.25.21.24 में देखा गया है, साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।