1 फरवरी से नए नियम लागू, आज कर लें ये जरूरी काम

NPCI ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2025 से UPI ID में स्पेशल कैरेक्टर्स की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बढ़ते UPI इकोसिस्टम में सुरक्षा बढ़ाने और डिजिटल लेनदेन को मानकीकृत करने के लिए यह घोषणा की गई है।

9 जनवरी के सर्कुलर में कहा गया है कि सभी UPI ट्रांजेक्शन आईडी को सख्ती से अल्फान्यूमेरिक होना चाहिए। यानी कि @, !, या # जैसे वर्णों का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

ट्रांजेक्शन विफलता से बचने के लिए, सुनिश्चित करना होगा कि आपकी UPI ID सही ढंग से फॉर्मेट हो। 1234567890oksbi जैसी ID वैध है।

UPI ऐप पर जाकर अपना UPI ID फॉर्मेट चेक कर सकते हैं। अगर जरूरत हो तो उसे सही कर सकते हैं क्योंकि डेडलाइन सिर्फ 1 फरवरी तक है।