WhatsApp में जल्द आ रहा नया कॉलिंग मेन्यू

WhatsApp चैट और ग्रुप में कॉल मेन्यू बहुत जल्द बदलने वाला है। इस अपडेट के बाद प्लेटफॉर्म पर एक ही जगह ऑडियो और वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलेगा।

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

WhatsApp Android 2.25.5.21 बीटा अपडेट आने के साथ ही नए कॉल मेन्यू का खुलासा हो गया है। इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है।

फिलहाल, WhatsApp की पर्सनल चैट में ऑडियो और वीडियो कॉल अलग-अलग दिखाई देते हैं। हालांकि, अपडेट के बाद इन ऑप्शन की जगह सिंगल कॉल बटन आ जाएगा।

सिंगल कॉल बटन को दबाने पर ऑडियो और वीडियो कॉल के साथ कॉल लिंक का ऑप्शन भी मिलेगा। इससे कॉल करना बेहद आसान हो जाएगा।