Google Search में नया AI Mode लॉन्च! जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Google ने भारत में अपने सर्च प्लेटफॉर्म पर ‘AI मोड’ लॉन्च कर दिया है, जो अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

पहले यह फीचर सिर्फ Google Search Labs में टेस्टिंग के लिए था, लेकिन अब इसे बिना किसी साइनअप के सीधे Google App में इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंपनी के अनुसार, यूजर्स से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद इसका व्यापक रोलआउट किया गया है।  AI मोड से अब सर्च करना और भी स्मार्ट और तेज़ हो गया है।

Google के अनुसार, नया ‘AI Mode’ फीचर धीरे-धीरे भारत के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फीचर से यूज़र्स को ज्यादा स्मार्ट और सहायक सर्च अनुभव मिलने की उम्मीद है।

AI मोड, Google के Gemini 2.5 मल्टीमॉडल AI मॉडल पर आधारित है। यह नया फीचर यूज़र्स को सर्च करने का एक बिल्कुल नया अनुभव देता है, जहां वे सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि आवाज, फोटो और विजुअल तरीकों से भी सवाल पूछ सकते हैं।