Mukesh Ambani का 30 दिन का Free इंटरनेट और कॉलिंग ऑफर

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी 30 दिनों तक फ्री सर्विस का लाभ चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना होगा?

जियो फाइबर की तरह एयर फाइबर के यूजर भी 30Mbps, 100Mbps, 300Mbps, 500Mbps और 1Gbps के प्लान के साथ 30 दिनों तक फ्री इंटरनेट और कॉलिंग का मजा ले सकते हैं।

30 दिनों तक फ्री डेटा और कॉलिंग बेनिफिट चाहिए तो आप अपनी सुविधा के हिसाब से 30Mbps से 1Gbps तक का कोई भी एनुअल प्लान चुन सकते हैं।

एयर फाइबर के सालाना प्लान की कीमत 7188 रुपये (30Mbps) से लेकर 47988 रुपये (1Gbps) तक है।

30Mbps के मंथली प्लान के लिए आपको 599 रुपये और 1Gbps के मंथली प्लान के लिए 3999 रुपये खर्च करने होंगे।